पेट्रोल पंप व फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग

0
715

चकराता। जौनसार क्षेत्र में पेट्रोल पंप व फायर स्टेशन न होने से लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप व फायर स्टेशन स्थापित करने की मागं को लेकर गुरुवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने डीएम को पत्र भेजा। उन्होंने पत्र के माध्यम से डीएम से कहा कि जौनसार बावर में दोनों सुविधाएं होना जरूरी है। जौनसार बावर क्षेत्र में डेढ़ लाख की आबादी के लिए न तो पेट्रोल पंप है और न ही अग्निशमन केंद्र जिससे जहां वाहन चालक परेशान है वहीं आग लगने की घटना पर सब कुछ खाक हो जाता है। जब तक सुविधा पहुंचती है तब तक सब खत्म हो जाता है।

पेट्रोल पंप न होने से क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल व डीजल की बिक्री भी हो रही है। त्यूणी क्षेत्र दो बार भीषण आग्निकांड से भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आग से होने वाली घटनाओं को रोकने के साथ ही वाहन चालकों को ईंधन के लिए विकास नगर हरिपुर ना दौड़ना पड़े इसके लिए जल्द ही ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
इस संबंध में जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने कहा के पेट्रोल पंप खोलने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को चकराता क्षेत्र का सर्वेक्षण करके रिपोर्ट मांगी जाएगी और फायर स्टेशन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। पत्र में व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक अग्रवाल सहित तीर्थ कुकरेजा, दिनेश, सभासद राजेश तोमर, आनंद राणा,नरेश जोशी आदि ने अपने हस्ताक्षर किए।