रम्भा का अस्तित्व बचाने की मांग

0
1090

ऋषिकेश। भाजपा के मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में चंद्रेश्वर नगर के उद्गम स्थल से निकलने वाली पवित्र रम्भा नदी का अस्तित्व बचाने के लिए राज्य सरकार से मांग की है। उन्होंने मंगलवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा रिस्पना और बिंदाल नदियों को ‘नमामि गंगे’ योजना का हिस्सा बनाने के ऐलान को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि पवित्र रम्भा नदी का मूल स्वरुप नष्ट हो चुका है। लोगों द्वारा गिराए जा रहे सीवरेज के पानी और काले की ढाल स्थित गैर-कानूनी धोबीघाट से न केवल नदी के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है बल्कि निर्मल गंगा का सपना भी धराशायी हो गया है। वीरभद्र मन्दिर के समीप रम्भा का दूषित जल सीधे गंगा में मिल रहा है। इस ओर शीघ्र ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि दुर्भाग्य यह है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि केवल अपने होर्डिंग्स पोस्टरबाजी और शिलान्यास तक सीमित हैं। कभी मजबूती के साथ ऐसे मुद्दों के लिए आगे नहीं आते। यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इस ओर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।