एनसीईआरटी की किताबें लागू करने की मांग की

0
786

कोटद्वार/पौड़ी। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र के निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लागू न किए जाने पर गहरा रोष जताते हुए इस संबंध में निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
शनिवार को उक्रांद कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी राकेशचंद्र तिवारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी स्कूलों में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने के साथ ही एनसीईआरटी की किताबों की व्यवस्था की गई है। आरोप लगाते हुए कहा गया कि क्षेत्र के कुछ निजी विद्यालयों द्वारा एनसीईआरटी की किताबें दरकिनार कर अपनी मर्जी से प्राइवेट पुस्तकें खरीदने के लिए अभिभावकों को विवश किया जा रहा है। इस मौके पर मामले की जांच करा आरोपी स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रवण सिंह रावत, केंद्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी, केंद्रीय संयुक्त सचिव सुनील सेमवाल, शिशुपाल सिंह नेगी, बालम सिंह नेगी, विनोद चौधरी, राजकुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।