हरिद्वार, जनपद के रुड़की में डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है। रुड़की क्षेत्र में अभी तक 12 से अधिक मरीज डेंगू से पीड़ित हैं जो निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी कुछ मरीजों के डेंगू पॉजिटिव होन की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने भी डेंगू पीड़ितों की बढ़ती संख्या देखकर स्वास्थ्य महकमें को अलर्ट पर रखा है। इसी क्रम में रुड़की के सरकारी अस्पताल में भी अलग से एक डेंगू वार्ड बनाया गया है। इसमें डेंगू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन की मानें तो डेंगू से निपटने के लिए उन्होंने पुख्ता इंतजाम किए हैं। हालांकि, अब इस वार्ड में एक डेंगू मरीज ही भर्ती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल रुड़की में डेंगू के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में स्वास्थ्य महकमें ने सबक लेते हुए जिला अस्पतालों में डेंगू की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।
सीएमएस डीएस चक्रपाणी कहना है कि इस मौसम में वायरल तेजी से फैल रहा है। डेंगू की पुष्टि टेस्ट के बाद ही होती है। ऐसे में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर मरीज को तुरंत जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि रुड़की के सिविल अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से 6 बेड का वार्ड बनाया गया है जिसमें डेंगू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।