डेगूं के डंक का बढता प्रकोप

0
739

डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हल्द्वानी में सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र आदर्शनगर व पीलीकोठी में स्वास्थ्य विभाग ने अस्थायी कैंप लगा लिया है। वहीं, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर डिटेल जुटाई गई। मौके पर कराए गए 60 लोगों के डेंगू कार्ड टेस्ट में चार पर रोग की पुष्टि भी हो गई। वहीं, दो दिन में बुखार के 72 रोगियों को रेफर किया गया।

शहर के सरकारी चिकित्सालय बेस व एसटीएच तथा निजी अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया व बुखार के बढ़ते रोगियों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी नींद से जागा है। सबसे अधिक मामले आदर्शनगर व पीलीकोठी क्षेत्र से आने के चलते अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमएम तिवारी के नेतृत्व में आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टर, मलेरिया इंस्पेक्टर और संक्रामक रोग विश्लेषक एनके कांडपाल को टीम के साथ मंगलवार को फिर क्षेत्र में भेजा गया।

इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर बुखार का सर्वे कराया गया। सृजन स्पास्टिक सोसायटी कार्यालय में लगे अस्थायी कैंप में डॉ. प्रज्ञा जायसवाल ने परीक्षण किया। क्षेत्र की 2542 लोगों की आबादी का सर्वे करने और मौके पर डेंगू टेस्ट के बाद चार लोगों की पुष्टि होने पर उन्हें एसटीएच रेफर किया गया।

180 लोगों का मलेरिया स्लाइड टेस्ट भी कराया गया। संक्रामक रोग विश्लेषक ने बताया कि जागरूकता एवं मुनादी के बाद तमाम लोगों ने घरों के आसपास एकत्र हो रहे अनुपयोगी पानी को हटा दिया है। हालांकि खाली प्लाटों में गंदगी, सड़क किनारे कूड़ा फेंकने एवं साफ सफाई की अभी जरूरत है। मलेरिया विभाग की टीम एक दिन बाद फिर फॉगिंग करेगी।