नहीं थम रहा डेंगू का डंक, 497 पहुंची मरीजों की संख्या

0
688

देहरादून। अक्टूबर बीतने वाला है और पारा भी लगातार लुढ़क रहा है, लेकिन डेंगू का डंक कमजोर होने का नाम नही ले रहा। आने वाले वक्त मे इससे निजात मिलेगी अभी ये आसार भी नही दिख रहे। प्रदेश में दस और मरीजो मे डेंगू की पुष्टि हुई है। जनवरी से अब तक डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 497 पहुंच गई है। लगातार डेंगू के नए मामले सामने आने से अधिकारियों के माथे पर भी बल पड़ रहे हैं।
पिछले एक पखवाड़े में सुबह-शाम मौसम ठंडा होने लगा है, लेकिन इसका असर डेंगू पर नही दिख रहा। चिकित्सकों के मुताबिक डेंगू का मच्छर 25 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर नही पनप पाता, लेकिन इस बार डेंगू जाते-जाते भी सरप्राइज कर रहा है। मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में चार, हरिद्वार में तीन और टिहरी गढ़वाल में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभावित क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। इन क्षेत्रों में लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव किया गया है। साथ ही नियमित फॉगिंग भी की जा रही है। उनका कहना है कि डेंगू के मामलों में अब कमी आ रही है। जैसे जैसे ठंड होगी, डेंगू खत्म होता चला जाएगा।