‘यमला पगला 3’ में फिर से देओल परिवार

0
921

देओल परिवार के एक साथ वाली कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना की तीसरी कड़ी बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। तीसरे पार्ट के लिए एक बार फिर धर्मेंद्र अपने दोनों बेटो के साथ पर्दे पर नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बार भी तीनों अपने-अपने किरदारों में ही नजर आएंगे, लेकिन कहानी अलग होगी, जिसका पहली दो कड़ियों के साथ कोई कनेक्शन नहीं होगा।

यमला पगला दीवाना की पहली कड़ी का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था, जबकि दूसरी कड़ी में निर्देशक रहे थे संगीतम श्रीनिवास राव और अब तीसरी कड़ी के लिए पंजाब से निर्देशक आ रहे हैं। खबर है कि तीसरी कड़ी का निर्देशन नवनीत सिंह करेंगे, जो पंजाबी में कई फिल्में बना चुके हैं और पहली बार हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं। धीरज रतन फिल्म की पटकथा लिख रहे हैं।

इसी साल अगस्त में मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल होगा। इसके बाद फिल्म की शूटिंग गुजरात और फिर पंजाब में होगी। फिल्म में बॉबी के साथ एक बड़ी हीरोइन को कास्ट किया जाएगा। इस फिल्म से बॉबी देओल लंबे गैप के बाद पर्दे पर लौटेंगे, जबकि सनी देओल इन दिनों अपने बेटे करण देओल की लॉन्चिंग फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं। अपने बेटे की लॉन्चिंग फिल्म का निर्देशन सनी देओल खुद ही करने जा रहे हैं।