आपदा को लेकर वन विभाग सतर्क : डीएफओ

0
903

जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में आई दैवीय आपदा के चलते वन विभाग ने भी आपदा से निपटने के लिये कमर कस ली है। प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन मयंक शेखर झा ने बताया कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में वन विभाग के कर्मचारी मवाकोट, कण्वाश्रम, ग्रास्टनगंज जैसी जगहों पर आपदा की दृष्टि को देखते हुए तैनात किया गया है।


कोटद्वार क्षेत्र में बाघ की धमक को देखते हुए जगह जगह पर निगरानी हेतु कैमरे लगा दिए गए हैं। साथ ही बाघ को पकड़ने के लिये पिंजरा भी लगाया गया है।
डीएफओ ने बताया कि वन विभाग के द्वारा आपदा पीड़ितों को खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया साथ ही पेयजल की समस्या को देखते हुए वन विभाग के द्वारा पेयजल समस्या से ग्रस्त क्षेत्र मानपुर, शिवपुर, धुर्वपुर आदि क्षेत्रों में वन विभाग के द्वारा टैंकर से पानी सप्लाई किया गया।
वनक्षेत्राधिकारी एसपी कण्डवाल ने बताया कि वन विभाग आपदा को देखते हुए पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है।