सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र ने ग्रहण किया पदभार

0
636

देहरादून,  सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने सोमवार को जोगीवाला स्थित सूचना महानिदेशालय में सूचना महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बेहतर समन्वय पर बनाने पर विशेष बल दिया। सूचना अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने चौधरी का स्वागत किया।

वर्ष 2007 बैच के महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों से विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विकास योजनाओं व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों से योजनागत रूप से काम करना होगा। इसमें मीडिया की प्रभावी भूमिका है।

उन्होंने मीडिया से बेहतर समन्वय पर विशेष तौर पर बल देते हुए कहा कि विभाग में लम्बित पड़े मामलों के निस्तारण और समाचार पत्रों की मान्यता को लेकर जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी।

महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र कुमार चौधरी के पास अपर सचिव खनन का भी प्रभार है और इससे पूर्व वे जिलाधिकारी नैनीताल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।