योग्य पात्रों को बी.पी.एल कार्ड की सुविधा न मिलने पर फटकार

0
569

रुद्रपुर, उत्तराखंड खाद्यय आयोग के अध्यक्ष ने रुद्रपुर पहुंचकर विकास भवन सभागार में उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों की फटकार भी लगाई।

खाद्यय आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने रुद्रपुर पहुंचकर विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग बैठक की और जनता की समस्या भी सुनी। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि लंबे समय से आयोग में बीपीएल राशन कार्ड को लेकर खबर मिल रही थी की पात्र लोगों को बीपीएल राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है और जो अपात्र हैं उनके बीपीएल राशन कार्ड बने हुए हैं जो बीपीएल राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। जिस पर आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बीपीएल राशन कार्ड धारकों के सर्वे करने के आदेश दिए ताकि जो बीपीएल राशन कार्ड की श्रेणी से उबर गया है उसका बीपीएल राशन कार्ड कैंसिल कर पात्र लोगों के बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाए और उन्हें तमाम योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर मिल सके।

इसके साथ ही आयोग के अध्यक्ष ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ियों में बच्चों को दिए जाने वाले पोस्टिक आहार के संबंध में निर्देश दिए की वह उस आहार की गुणवत्ता को समय-समय पर जांचते रहे ताकि आंगनवाड़ी में उच्च क्वालिटी का आहार उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही खाद्य आयोग के अध्यक्ष में स्कूलों में बांटे जाने वाले मिड डे मील के बारे में भी शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली और कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया ताकि बच्चों को अच्छा और पोस्टिक आहार मिल सके उन्होंने कहा किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।