पिता पर लगे यौन शोषण आरोप के बावजूद, #मीटू आंदोलन का समर्थन करती हूंः नंदिता दास

0
797

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री व फिल्म निर्माता नंदिता दास ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पिता जतिन दास पर लगे यौन शोषण के आरोप पर कहा कि मैं अपने पिता पर लगे यौन शोषण के आऱोप के वावजूद अभी भी और आगे भी ‘मीटू’ आंदोलन का समर्थन करती रहूंगी।
नंदिता दास ने कहा कि मेरे पिता पर लगे यौन शोषण के आरोप के बावजूद मैं मीटू आंदोलन को अभी समर्थन करती हूं। मैं शुरुआत से कहती आई हूं कि अब वो समय है, जब महिलाएं खुल कर बिना डरे अपनी बात कह रही हैं तो हमें उनको सुनना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि साथ ही लगाए जा रहे यौन शोषण के आरोपों को सुनिश्चित किया जाना भी महत्वपूर्ण है। नंदिता ने आगे कहा कि मैं बहुत से लोगों के (दोस्त, अजनबी) संपर्क में हूं , जो मेरी ईमानदारी पर विश्वास करते हैं। मुझे विश्वास है कि सच्चाई सामने जरूर आएगी। यह सब मुझे इस मामले पर बोलना था।
उल्लेखनीय है कि निशा बोरे ने 14 साल पहले प्रख्यात पेंटर जतिन दास पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। निशा ने अपने ट्वीटर पर कहा कि वह उनके साथ असिस्टेंट के तौर पर जुड़ी थी, जिसके दूसरे दिन ही उन्होंने उसके साथ बदतमीजी की थी। हालांकि जतिन दास ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया है।