कलर्स के नए शो पर देव आनंद के परिवार ने भेजा नोटिस

0
2097

कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहा नया जासूसी शो ‘देव आनंद’ विवादों में आ गया है। खबर मिली है कि बॉलीवुड के एवरग्रीन सितारे दिवंगत देव आनंद के परिवार ने इस शो का नाम उनके नाम पर रखे जाने पर एतराज जताया है और इस बाबत चैनल को नोटिस भेजा है। खबरों के अनुसार, देव आनंद के परिवार ने शो का नाम बदलने को कहा है। परिवार का कहना है कि इस तरह के शो से नाम जुड़ने से देव आनंद के नाम से जुड़ी प्रतिष्ठा प्रभावित होगी।

12507dli-dev_anand

कलर्स चैनल की ओर से अधिकारिक रूप से इस नोटिस को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन चैनल से जुड़े एक अधिकारी ने निजी तौर पर नाम बदलने की संभावना से मना कर दिया और देव आनंद के परिवार की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि महज शो का नाम रखने से देव आनंद की प्रतिष्ठा को कोई नुकसान नहीं होगा।

इस शो में देव आनंद जासूस का नाम है, जिसे अभिनेता आशीष चौधरी ने निभाया है। कलर्स के अधिकारी का कहना है कि जब नोटिस आएगा, तो उसका जवाब भेज दिया जाएगा। दूसरी ओर, आशीष चौधरी ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि शो का नाम उनके नाम पर रखना हमारी ओर से महान कलाकार के लिए छोटी सी श्रद्धांजलि है। इस पर विवाद की कोई बात उनकी समझ से बाहर है। इस शो में जासूस का पूरा नाम पहले देवआनंद बर्मन था, जिसे बाद में छोटा करके देव आनंद कर दिया गया। ये शो इसी महीने 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।