19 मई से दून में शुरु हुआ तीन दिवसीय देवभूमि मास्टर बैडमिंटन लीग

0
617

जेपी बैडमिंटन एकेडमी, बंजारावाला, देहरादून मेें आज देवभूमि क्लब और जे.पी. बेडमिंटन एकेडमी ने 19 मई से शुरु होकर 21 मई 2017 तक आयोजित होने वाली मास्टर लीग प्रतियोगिता का शुभारम्भ शहरी विकास मंत्री, मदन कौशिक के हाथों से किया गया। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता उत्तरांचल बैडमिंटन एशोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष ए.डी.जी अशोक कुमार ने की।

प्रतियोगिता में देश की आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिनमेें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, चण्डीगढ के अलावा तीन टीमें उत्तराखण्ड से हैं। इस प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरजीत सिंह, विक्रम भसीन, रामलखन, एस.के. पटेल सहित कई खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं जो कि देश का नाम बैडमिंटन में रोशन कर चुके हैं। यह मास्टर लीग चण्डीगढ़ के बाद अब उत्तराखण्ड में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के दौरान उभरते हुए खिलाड़ियों को नयी -नयी तकनीक के हैड्स देखने को मिलेंगे और नया हुनर सीखने को मिलेगा।

बताया गया कि इस प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य बैडमिंटन की ग्रोथ को बढ़ाना है तथा उम्मीद जताई कि अगर इस प्रयोग में सफल रहे तो भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता कराई जायेगी।

प्रतियोगिता का पहला मैच डबल्स टीम में पंजाब और उत्तराखण्ड(ए) की टीम के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब की टीम उत्तराखंड (ए) की टीम को 6-1 से हराकर विजेता रही। दूसरा मैच चंडीगढ़ तथा उत्तराखंड(बी) के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड की टीम चंडीगढ़ को 4-3 से हराकर विजेता रही।

इस अवसर पर देहरादून जिला बैडमिंटन एशोसियेशन के अध्यक्ष एस.सी. विमरमानी, आयोजक सचिव, वरिष्ठ अधिवक्ता  कमल विरमानी,  राजेश निझावन, धर्मेन्द्र जुनेजा, जिला बैडमिंटन एशोेसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश सहगल व जे.पी. बैडमिंटन एकेडमी के डायरेक्टर रतन लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।