देवभूमि को बारी फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का खिताब

0
1174

सर्बियन डायरेक्टर गोरान पैसकलविच द्वारा निर्मित फिल्म देवभूमि जिसमें विक्टर बैनर्जी ने मुख्य किरदार निभाया है, इस फिल्म ने ईटली के बारी फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल पैनोरामा कंपटिशन में बेस्ट फिल्म का खिताब जीता है।

इस फिल्म मे हिन्दी, गढ़वाली व अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया गया हैं। पूरी फिल्म गढ़वाल के गुप्तकाशी क्षेत्र में शूट की गई है।फेस्टिवल में अवार्ड मिलने के बाद डायरेक्टर के काम को सराहा गया साथ ही एक बेहतरीन सिनेमा का प्रदर्शन करने के लिए भी बहुत वाह-वाही लुटाई गई। यह फेस्टिवल 23-29 अप्रैल के बीच ईटली में हुआ। ईटली में हुए इस फेस्टिवल में ज्यूरी ने दुनियाभर से आई लगभग 30 फिल्मों को चुना गया।

देवभूमि हिमालय के गांवों की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ऐसी फिल्म है जिसमें पहाड़ के सामाजिक विषयों को दिखाया गया है जैसे कि जेंडर असमानताएं,जातिवाद आदि। इस फिल्म में गीतांजलि थापा, उत्तर बोआकार और वी.के शर्मा ने काम किया है।

प्रोफेसर ङी.आर पुरोहित जो इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन से लेकर पूरी शूटिंग तक रिसर्चर और स्क्रीप्ट कन्सल्टेंट के तौर पर जुङे रहें बतातें है, ‘फिल्म लगभग 50 दिनों तक गुप्तकाशी के पास देवल,त्यूनी, जागधार, सुराईटोटा गाँव मे शूट हुई, यह खिताब उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक पाजिटिव साईन है। इस अवार्ड से बहुत से डायरेक्टरस जैसे कि तिगमांशु धुलिया, विशाल भारद्वाज, संजयलीला भंसाली इन सभी को उत्तराखंड की वादियों को एक नये नजिरये से दिखाने का मौका मिलेगा, यहा बहुत से सामाजिक मुद्दे और थीम है जिन पर फिल्में बन सकती है।’