एक पखवाड़े के लिए बंद किया जा सकता है देवप्रयाग-ऋषिकेश राजमार्ग

0
1463
नई टिहरी, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर ऑल वेदर रोड निर्माण में चुनौती बनी तोता घाटी में चट्टानों की कटिंग के लिए राजमार्ग पर एक पखवाड़े तक यातायात पूरी तरह बंद किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस बाबत जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गयी है। इस संबंध में आखिरी निर्णय डीएम स्तर पर किया जाना है।
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से ऑल वेदर रोड निर्माण की निगरानी के लिए गठित टीम के लीडर जेके तिवारी के अनुसार 15 दिनों के लिए राजमार्ग को पूरी तरह बंद किये जाने की भी अनुमति मांगी गयी है। अभी तक रात्रि में ही 8 से 5 बजे तक यातायात को पूरी तरह बन्द किये जाने की अनुमति मांगी गयी थी लेकिन इसके चलते दिन में यातायात का भारी दबाब बढ़ने व कटिंग हुई चट्टानों से जोखिम बढ़ने की भी संभावना है। देवप्रयाग-ऋषिकेश के बीच स्थित तोताघाटी में करीब एक किमी. के चट्टानी क्षेत्र में एनएच के लिए कटिंग सबसे बड़ी चुनौती है। देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर करीब 23 किमी. तोताघाटी में करीब दस किमी तक भारी चट्टानों के चलते सड़क बेहद संकरी है। यहां यातायात को रोके बिना पहाड़ की कटिंग संभव नहीं है।
एनएच टीम लीडर तिवारी के कहना है कि 15 दिन तक पूरी तरह रोक लगाकर यातायात को डायवर्ट कर सुचारू रखा जाएगा। ऋषिकेश के लिए देवप्रयाग से छोटे वाहन गजा-खाड़ी होते व भारी वाहन मलेथा-टिहरी होकर भेजे जाएंगे। वाहनों को देवप्रयाग व तपोवन ऋषिकेश से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां बीच के 70 किमी में कौडियाला व सौड़पाणी तक पुलिस प्रशासन की अनुमति से ही आया जा सकेगा।