डबल मर्डर केस का जल्द होगा खुलासाः अशोक कुमार

0
703
डीजीपी

हरिद्वार के शिवालिक नगर में दो दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। गुरुवार को उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने शिवालिकनगर क्षेत्र पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने इस हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की उम्मीद जताई। इस दौरान हरिद्वार एसएसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने घटना को गंभीर मानते हुए शिवालिक नगर में पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर अलग से सुरक्षा योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

विदित हो कि दो दिन पूर्व रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर के एक मकान में बुजुर्ग दंपति के क्षत-विक्षत शव पुलिस को बरामद हुए थे। इस क्रम में आज डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार घटना स्थल का निरीक्षण करने हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस की जांच आगे बढ़ी है, लेकिन अभी ठोस रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। इस घटना में जल्द खुलासे उम्मीद है। इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की टीम भी लगाई गई है। साथ में स्पेशल टीम को देहरादून से बुलाया गया है। पुलिस जल्द ही इस डबल मर्डर केस का खुलासा करने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर में पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर अलग से सुरक्षा योजना बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार से कहा गया है। शिवालिक नगर क्षेत्र में वृद्ध दंपति की हत्या को पुलिस मुख्यालय ने भी गंभीरता से लिया है। यही वजह है कि कल आईजी गढ़वाल ने मौके का निरीक्षण किया था। उसके बाद आज खुद उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार स्थिति का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे। पुलिस अधिकारी इस घटना में जल्द खुलासे की उम्मीद कर रहे हैं।