(देहरादून) पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल के. रतूड़ी ने गुरूवार को पुलिस कार्यालय स्थित डायल 112 स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी नंबर 112 का ट्रायल कर कॉल टेकर तथा कॉल डिस्पैचर के कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की।
डीजीपी ने बताया कि डायल 112 केन्द्र सरकार का प्रोजेक्ट है। जिसका उद्देश्य राज्यों की सभी इमरजेंसी सर्विस को एक साथ एक नंबर पर समायोजित कर सीधे तौर पर जनता को आपातकालीन सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को कॉल रिसीवर द्वारा डिस्पैच कनेक्शन के माध्यम से संबंधित जिलों में नजदीकी इमरजेंसी रिस्पांस कल जीपीएस के माध्यम से दी जाएगी। जिस पर रिस्पांस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उस समस्या का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही कार्यवाही से कंट्रोल रूम को अवगत भी कराया जाएगा। इस मौके पर अमित सिन्हा पुलिस महानिरिक्षक दूरसंचार, निवेदिता कुकरेती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।