सड़क पर शराब पीने के वायरल वीडियो पर डीजीपी सख्त, जांच के दिए आदेश

0
728
शराब

उत्तराखंड पुलिस ने सड़क पर शराब पीने संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों की ओर से सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने संबंधी एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को जांच करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड पर्यटन के लिहाज से लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। लेकिन यह भी देखा गया है कि राज्य में आने वाले कुछ पर्यटक अपनी जिम्मेदारी भुला कर असामजिक औऱ गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होते हैं। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर पर्यटकों द्वारा असमाजिक गतिविधियों के वीडियो वायरल हो चुके हैं। इन वीडियो का संज्ञान लेते हुए राज्य पुलिस ने ऐसे पर्यटकों पर कड़ी कार्यवाई भी की है।