धनुष ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘द एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का पोस्टर लांच किया

0
767

नई दिल्ली, दक्षिण सुपरस्टार धनुष ने कान्स फिल्म फेस्टिवल-2018 में अपने आगामी फिल्म ‘द एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का पोस्टर लांच किया। यह जानकारी धनुष ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर फिल्म के पोस्टर की तस्वीर को साझा करते हुए दी है।

केन स्काट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म अंग्रेजी और तमिल दोनों में है। फिल्म का तमिल टाइटल ‘वाझाकायाई थेडी नानुम पोनेएन है’।

यह फिल्म रोमैन प्यूर्टोलस की किताब पर आधारित है। ये एक ठगी कलाकार की कहानी है, जो अपने फन दिखाते हुए यूरोप की यात्रा करता है। इसमें धनुष अजातशत्रु नाम के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं।