सुपरस्टार सिंगर के मंच पर भावुक हुए गरम-धरम

0
546

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग शो सुपरस्टार सिंगर हर दिन एक नए आयाम गढ़ रहा हैं। शो में कंटेस्टेंट हर एपिसोड में अपनी गायकी के माध्यम से दर्शकों के साथ-साथ जजों का दिल भी जीत रहें हैं। शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाले इस शो में अब चार चांद लगाने बॉलीवुड के ‘ही मैन’ कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र शो में नजर आएंगे।

सुपरस्टार सिंगिंग के आने वाले एपिसोड में धर्मेंद्र मेहमान बनकर आएंगे। सुपरस्टार सिंगर के मंच पर जब धर्मेंद्र पहुंचे तो शो के होस्ट जय भानुशाली ने उन्हें एक वीडियो क्लिप दिखाई। इस छोटे से वीडियो में धर्मेंद्र की जिंदगी के सफर और संघर्ष को बताया गया। कैसे धर्मेंद्र अपने गांव साहनेवाल  से निकलकर मुंबई पहुंच गए और अपने संघर्ष से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। इस वीडियो से धर्मेंद्र के बचपन की यादें भी ताजा हुई। इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद धर्मेंद्र खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाये।  इस शो में धर्मेंद्र के साथ उनके पुत्र सनी देओल और पौत्र करण देओल भी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह एपिसोड आगामी शनिवार और रविवार को टेलीविजन पर प्रसारित होगा। सुपरस्टार सिंगिंग गाने पर आधारित एक रियलिटी शो हैं। जिसका उद्देश्य देश भर की नवोदित कलाकारों की गायकी की कला  को एक मंच पर लाकर पहचान दिलाना हैं। इस शो में अलका याग्निक,हिमेश रश्मिया और जावेद अली जज की भूमिका में हैं।