ऋषिकेश में 20 अक्टूबर से महायोग ध्यान कुम्भ

0
874

ऋषिकेश, आगामी 20 अक्टूबर से ऋषिकेश तीर्थ नगरी में दूसरा पांच दिवसीय महा ध्यान कुम्भ 2018 का शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया जाएगा।

ध्यान योग कुंभ के संयोजक डीएलएन शास्त्री ने  प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि ध्यान योग कुंभ में पूर्व जन्म कार्यशाला, अंतर शिशु चिकित्सा कार्यशाला ,सूक्ष्म शरीर चिकित्सा के अतिरिक्त सीनियर मास्टर्स के अनुभव भी बताए जाएंगे जिसमें देशभर के साथ विदेशों से भी लगभग 3000 से अधिक ध्यानार्थी प्रतिभाग करेंगे। मुख्य रूप से जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर इटली, अमेरिका के लोग मुख्य रूप से रहेंगे। ध्यान योग में देश-विदेश के साथ देश के विभिन्न प्रांतों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संगीत एवं गीतों की प्रस्तुति भी होगी।

ध्यान योग महाकुंभ को मुनी की रेती स्थित स्वामी नारायण घाट पर आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों के रहने खाने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। पत्रकार वार्ता में स्वर्णलता, राम राजू ,कुलविंदर सिंह अश्वनी राव किशोर आदि भी उपस्थित थे।