जिले में मिलेगी डायलेसिस की सुविधा

0
533

ऊधमसिंहनगर, जिले का स्वास्थ्य महकमा जल्द ही जिले के लोगो को नई सौगात देने जा रहा है, अब डायलेसिस के लिए जिले के मरीजों को अन्य जिलो या अन्य राज्यो का रुख नही करना पड़ेगा। इसके लिये जल्द ही जिला मुख्यालय के रुद्रपुर अस्पताल में पीपीडी मोड़ पर डायलिसिस मशीने लगाने जा रहा है।

आपको बतादे कि गुर्दे से सम्बंधित इलाज के लिए मरीजों को अब दर दर भटकने की जरूरत नही है। राही केयर द्वारा जल्द ही गुर्दे से सम्बंधित ओर डायलिसिस के लिए अत्याधुनिक मशीनों के साथ जिला अस्पताल में तैनात होने जा रहा है, दरशल लम्बे समय से जिला मुख्यालय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में डायलेसिस की सेवाए शुरू करने की मांग की जा रही थी जिसे देखते हुए सरकार द्वारा पीपीडी मोड़ पर जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधाएं देने जा रहा है अस्पताल में इसकी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है। अस्पताल द्वारा सिर्फ डायलिसिस के लिए स्थान ही दिया जा रहा है। जबकि राही केयर द्वारा डायलिसिस का इलाज अस्पताल में पीपीडी मोड़ पर किया जाएगा। अस्पताल में राही केयर द्वारा जल्द ही 20 मशीनें लगाई जाएंगी।

सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि, “जिला मुख्यालय अस्पताल जल्द ही मरीजों को डायलेसिस की सेवाएं प्रदान करने जा रहा है ये सेवाए राही केयर द्वारा मरीजों को पीपीडी मोड़ पर दी जाएंगी।”