डीआईडी सीजन-6 के आॅडिशन में दिखा हुनर

0
660

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में जीटीवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम डांस इंडिया डांस सीजन-6 का आॅडिशन हुआ। आॅडिशन में कई क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने अपना हुनर का जलवा बिखेरा। इस आॅडिशन में दो लेवल रखे गए, जो प्रतिभागी प्रथम लेवल पर चयनित हुए उन्हें दूसरे लेवल में अपनी प्रस्तुति देनी थी व दूसरे लेवल के चयनित प्रतिभागियों को दिल्ली के मंच पर अपना फाइनल आॅडिशन देना होगा।
गुरुवार को आयोजित हुए आॅडिशन में प्रतिभागियों की संख्या 1500 रही, दूसरे लेवल में दो सौ से ज्यादा प्रतिभागियों का चयन हुआ जिसमें से केवल पाॅच प्रतिभागियों का फाइनल सैलेक्शन हुआ है जो अब दिल्ली में अपनी प्रस्तुति देगें। आॅडिशन को जज कर रहे प्रसिद्व डीआईडी मौम्स विजेता सोम्य श्री, डीआईडी के प्रसिद्व कोरियोग्राफर मयूरेश वाडकर, शिवाजी होडवाली और जीटीवी से आई साक्षा मौजूद थे। आॅडिशन को सफल बनाने के लिए मुम्बई से साठ लोगों की टीम एक दिन पहले से ही विद्यालय में व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद थे। स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है प्रतिभा को पहचानकर उसे सही जगह दिखाने की है। डीआईडी का मंच बच्चों में छुपे प्रतिभाओं को सामने लाने का सबसे अच्छा प्लेटफाॅर्म है। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।