दिव्यांग मिनी मैराथन एक दिसम्बर से

0
565
देहरादून, विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस से पूर्व एक दिसम्बर को दिव्यागों द्वारा जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षा के लिए ‘दिव्यांग मिनी मैराथन’ आयोजित हो रहा है।
दिव्यांग मिनी मैराथन सुबह सात बजे गांधी पार्क से शुरू होकर कनक चौक, दून क्लब, कान्वेंट स्कूल व प्रेस क्लब के सामने से होते हुए हिन्दी भवन में सम्पन्न होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधयक गणेश जोशी व विधयक खजानदास मौजूद रहेंगे।
इस दिव्यांग मैराथन के बारे में जानकारी देते हुए नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. विजय कुमार नौटियाल ने बताया कि पर्यावरण में प्लास्टिक पालीथिन से निरंतर बढ़ रहे प्रदूषण को समिति द्वारा गम्भीरता एवं चितांजनक स्थिति में लिया गया है। पर्यावरण स्वच्छता एवं प्रदूषण मुक्त उत्तराखण्ड को लेकर अपने सामाजिक कार्यों में विस्तार करते हुए विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी विश्व दिव्यांग दिवस से पूर्व एक दिसम्बर को दिव्यागों द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण एंव स्वच्छता के लिए दिव्यांग मिनी मैराथन द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है।
समारोह में निशक्त जन सशक्तीकरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।