प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी

0
244
प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ने भारतीय संस्कृति और परंपरा की समृद्धि में अमूल्य योगदान दिया है।

प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “भारतीय संस्कृति और परंपरा की समृद्धि में देवभूमि उत्तराखंड का अमूल्य योगदान है। प्राकृतिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस प्रदेश के मेरे सभी परिवारजन अत्यंत परिश्रमी होने के साथ-साथ बेहद पराक्रमी भी हैं। आज राज्य के स्थापना दिवस पर उन्हें मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि यह राज्य समृद्धि व सुशासन के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे। महान सनातन धर्म व संस्कृति के अनेक आख्यानों की साक्षी धरा, प्रकृति तथा परमात्मा की विशेष कृपा से आच्छादित, देवभूमि उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस की उत्तराखण्डवासियों को हार्दिक बधाई-शुभकामनाएं !

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने एक्स पर लिखा कि बाबा केदारनाथ जी की कृपादृष्टि से इस राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि सदैव बनी रहे तथा विकास के पथ पर निरंतर गतिमान रहे। प्राकृतिक सौंदर्य और भारतीय संस्कृति के अनूठे संगम वाली देवभूमि “उत्तराखंड राज्य” के समस्त प्रदेशवासियों को उनके राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। विदित हो कि उत्तराखण्ड राज्य उत्तर प्रदेश का हिस्सा था। वर्ष 2000 में उत्तराखण्ड अलग राज्य बना