दिलीप कुमार-सायरा की शादी की 51वीं सालगिरह

0
711

कल, 11 अक्तूबर को जब हर कोई महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का जश्न मना रहा था, तो मुंबई के पाली हिल इलाके में दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी अपनी शादी की 51वीं सालगिरह मना रही थी। सायरा बानो की ओर से सोशल मीडिया पर इस मौके पर मिली बधाईयों और शुभ कामना संदेशों के लिए चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया गया।

साथ ही सायरा बानो ने बताया कि साहब (दिलीप कुमार) आज बहुत खुश हैं और उन्होंने जोश भरे अंदाज में इस दिन को मनाया। ये जश्न दिलीप कुमार के पाली हिल वाले बंगले पर मनाया गया, जो कुछ वक्त बाद ही उनको सालों बाद वापस मिला है।

एक बिल्डर से विवाद के बाद कोर्ट के दखल से दिलीप कुमार अपने इस बंगले पर लौटे हैं। दिलीप कुमार की तबियत को ध्यान में रखकर इस समारोह में परिवार और नजदीकी दोस्तों को ही बुलाया गया था।