दिलीप कुमार को जायदाद पर कब्जा वापस मिला

0
647

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दस साल से विवादों में फंसी एक जायदाद का कब्जा फिर से दिलीप कुमार को मिल गया। उनकी बेगम सायरा बानू को इस जायदाद की चाबियां सौंपी गई। सोशल मीडिया पर सायरा बानू ने संदेश में लिखा कि इस विवाद के खत्म होने से हम सब राहत महसूस कर रहे है और चाबियां मिलने के बाद से दिलीप कुमार भी खुश हैं।

एक बिल्डर के साथ दिलीप कुमार के बंगले के अंदर की एक जमीन के हिस्से को लेकर विवाद कई सालों से चल रहा था, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से दावे-प्रतिदावे किए गए थे। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पंहुचा, जहां दिलीप कुमार के पक्ष में फैसला आया। सर्वोच्च अदालत ने इसे दिलीप कुमार को सुपुर्द करने का फैसला सुनाया, जिस पर अब अमल किया गया है।