दिलीप कुमार की सेहत को लेकर कम हुई डॉक्टरों की चिंता

0
606

दिलीप कुमार पिछले छह दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान उनके इलाज में लगी डॉक्टरों की टीम पहली बार सकारात्मक नजर आई। कल पहली बार अस्पताल की ओर से मीडिया के नाम बयान जारी किया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। आज सुबह डॉक्टरों के हवाले से खबर आई कि उनके लीवर की सूजन अब नहीं है, जिससे सबने राहत की सांस ली है। अब भी एहतियात के तौर पर दिलीप कुमार को आईसीयू में ही रखा गया है, लेकिन डॉक्टरों ने डायलेसिस की संभावना से अब मना किया है।

डॉक्टरों का कहना है कि अब दिलीप कुमार का रक्तचाप भी सामान्य हो गया है और लीवर की समस्या भी अब दूर हो गई है। फिर भी डॉक्टरों की टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। कहा जा रहा है कि दिलीप कुमार अगले 24 घंटों तक आईसीयू में ही रहेंगे। सालों से दिलीप कुमार का इलाज कर रहे मुंबई के सीनियर डॉक्टर जलील पारकर ने उनके इलाज का जिम्मा संभाला है, तब से दिलीप कुमार की सेहत में तेजी से सुधार देखा गया। दिलीप कुमार के साथ लगातार बनी हुईं उनकी पत्नी सायरा बानो की ओर से भी संदेश आया है, जिसमें कहा गया है कि लोगों की दुआओं और डॉक्टरों की लगातार कोशिशों से दिलीप कुमार अब बेहतर होते जा रहे है। सायरा बानो ने दुआ करने वालों को शुक्रिया भी कहा है।