मोबाइल सर्विस प्रदाताओं को निर्देश

0
540
Network Issue in Badrinath creating problem for pilgrims
Representative Image

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान जनपद में इंटरनेट व मोबाइल नेटवर्क सेवा सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने सभी मोबाइल सर्विस प्रदाताओं के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान इन्टरनेट सेवाएं तेज से कार्य करे, इसके लिये बीएसएनएल के अधिकारी व समस्त मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी जिन क्षेत्रों में कनेक्विटि प्रभावित हो रही हों, वहांं टॉवरों की रेन्ज बढ़ायें। उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट के पास व आईआईएम काशीपुर के पास शीघ्र टॉवरों की स्थापना करने के भी निर्देश दिए। लोकसभा निर्वाचन को देखते हुये जनपद के दस प्रतिशत मतदान केन्द्र वेवकास्टिगं से भी जोड़े जाने हैं, इसलिये उन क्षेत्रों में भी इंटरनेट की अच्छी कनेक्विटी करने के निर्देश दिए हैं।