भूकम्प और आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

0
531
देहरादून, माॅक ड्रिल के माध्यम से जिलाधिकारी देहरादून डाॅ. आशीष श्रीवास्तव ने विभागों की सतर्कता जांचने के लिए विशेष अभियान चलाया। माॅक ड्रिल के तहत जानकारी दी गई कि जनपद देहरादून में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 पाई गई। भूकंप का केंद्र जनपद देहरादून का सेलाकुई- विकास नगर आसपास का क्षेत्र पाया गया और भूकंप की फोकल डेफ्थ 16 किलोमीटर पाई गई।
जनपद देहरादून का आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) अलर्ट हो गया है।  जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव (रिस्पांसिबल ऑफिसर) ने जनपद कंट्रोल रूम में कमान संभाली है और जनपद आईआरएस सिस्टम को आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे हैं।  जनपद आपदा कंट्रोल रूम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की जा रही है और तदनुसार राहत एवं बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, लोकल पुलिस-प्रशासन सहित वालंटियर तथा स्थानीय सहयोगी कार्मिकों और रेखीय विभागों को बचाव एवं राहत कार्यो के लिए रवाना किया जा रहा है। माॅक ड्रिल के तहत मीडिया कर्मियों से अनुरोध किया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न टीमों द्वारा किए जाने वाले बचाव एवं राहत कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान करें तथा सूचनाओं का सटीक आदान प्रदान करने का कष्ट करें। इसके लिए पूरा प्रशासन माॅक ड्रिल पर तैनात है।