अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी सिटी बस

0
513
Representative Image

देहरादून। थाना रायपुर क्षेत्र में सोमवार को रायपुर खाला के पास एक सिटी बस सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे दो लोगों को हल्की चोट लगी थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। सिटी बस (यूके 07 पीए 0460) सड़क पर पलटी हुई थी, जिसमें कुल चार लोग सवार थे। बस सवार एक महिला और पुरुष को हल्की चोटें आई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सिटी बस महाराणा प्रताप चौक से रायपुर की ओर आ रही थी। दुर्घटना कारण बस का तेज गति में होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।