दिल टूटा और लगा दी ट्रेन के आगे छलांग 

0
1313

रुद्रपुर, प्रेम में दगा मिलने के बाद प्रेमी का दिल ऐसा टूटा कि उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आते ही प्रेमी की दर्दनाक मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही आदर्श कालोनी चौकी पुलिस व मृतक के परिजन मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, मृतक के पिता अल्मोड़ा की रहने वाली युवती को ही मौत की वजह बता रहे हैं।

31 बटालियन पीएसी क्वाटर निवासी कुंवर लाल वर्मा पीएसी के जवान हैं। घर में पत्नी व तीन बेटे हैं। सबसे छोटा बेटा तरुण उर्फ तन्नू (21) सिडकुल स्थित टाटा इंडीकॉम कंपनी में काम करता है और बताया जाता है कि वह अल्मोड़ा की रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था। कुंवर भी मूलरूप से अल्मोड़ा के सोमेश्वर के रहने वाले हैं। घटना स्थल पर पहुंचे कुंवर ने बताया कि दो दिन पहले वह अल्मोड़ा गया था और बीते मंगलवार को ही लौट कर घर आया था।

सुबह भी वह फोन पर बात कर रहा था कि अचानक घर से निकल कर बाहर चला गया। वह सीधे सिंह कालोनी स्थित रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा और ट्रेन का इंतजार करने लगा। इसी बीच धड़धड़ाते हुए वहां से संपर्कक्रांति गुजरी और तरुण ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन के इंजन की जोरदार टक्कर से तरुण कई फीट दूर जा गिरा। जिससे उसका सिर कई जगह से फट गया और दाहिना पैर पूरी तरह टूट गया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस की दी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की जेब में पर्स मिला। जिससे उसकी शिनाख्त की गई और उसी के जरिये सूचन परिजनों को दी गई।

घटना स्थल पर पहुंचे पिता ने बताया कि उन्हें छह माह पहले पता लगा कि तरुण अल्मोड़ा की रहने वाली किसी लड़की के प्रेम में फंस चुका है। आरोप है कि लड़की ने उसे बुरी तरह लूटा और फिर धोखा दे दिया। तरुण शादी करना चाहता था और लड़की के धोखे से वह आहत था। जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया। सिंह कालोनी रेलवे क्रासिंग के लिए रेलवे ने बकायदा एक व्यक्ति को तैनात किया है। जो ट्रेन आने पर गेट बंद करता और खोलता है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो ट्रेन आने से पहले ही क्रासिंग बंद कर दी गई थी। इसी बीच एक युवक आया और पटरियों के पास खड़ा हो गया। इधर, ट्रेन ने भी हार्न देकर आने के संकेत दे दिए। युवक को पटरियों के नजदीक देख गेट मैन अचानक ही चीखा और कहा कि वह पटरियों से दूर हट जाए, ट्रेन आ रही है, लेकिन युवक ने गेट मैन की बात को अनसुना कर दिया और ट्रेन आते ही वह आगे कूद गया।