विनिवेश से पांचों सरकारी कंपनियों का प्रदर्शन होगा बेहतर: फिक्‍की

0
553
नई दिल्‍ली,  भारतीय उद्योग एवं वाणिज्‍य महासंघ (फिक्‍की) के अध्यक्ष संदीप सोमानी ने कहा है सरकार के विनिवेश के फैसले से सार्वजनिक क्षेत्र की पांचों कंपनियों का प्रदर्शन और बेहतर होगा। उन्होंने कहा, फिक्‍की  भारत पेट्रोलियम कॉरपोरशन लिमिटेड (बीपीसीएल), शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई), कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉन्कॉर), टीएचडीसीआईएल और एनईईपीसीओ में हिस्सेदारी बेचने के फैसले का स्वागत किया है।
सोमानी ने जारी बयान में कहा कि सरकार सुधार एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए और कदम  उठा रही है। वह उद्योग जगत की समस्‍याओं को हल करने का निरंतर प्रयास भी कर रही है। उल्‍लेखनीय है कि मोदी कैबिनेट ने बीपीसीएल, एससीआई, कॉन्कॉप, और एनईईपीसीओ में विनिवेश को मंजूरी दी है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देररात कैबिनेट के फैसले के बाद जानकारी दी थी कि सरकार कुछ पीएसयूज में हिस्सा 51 फीसदी से घटाने को मंजूरी दी है। इसके तहत 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि पांच सरकारी कंपनियों में से बीपीसीएल में केंद्र की हिस्सेदारी 53.29 फीसदी है।