नेस्ले की सुप्रीम कोर्ट में स्वीकारोक्ति, मैगी में मौजूद है सीसा

0
1467

नई दिल्ली,  फास्ट फूड बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में यह स्वीकार कर लिया कि उसकी मैगी में सीसे का अंश है। यह कंपनी के लिए एक तगड़ा झटका है।

कंपनी के वकीलों ने सुनवाई के दौरान उक्त स्वीकारोक्ति दी। उल्लेखनीय है कि नेस्ले के नूडल पर सवाल उठने के बाद यह दूसरा मौका है जब कंपनी खुद ही अपने उत्पाद पर सवाल उठा रही है। इसलिए नेस्ले के खिलाफ फिर से एक बहस शुरू हो जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में यह मामला नेशनल कंजूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन की ओर से लाया गया। पिछले साल कंपनी के कई टन गैर स्वास्थ वर्धक उत्पादों को नष्ट किया गया था। साथ ही सरकार ने भी नेस्ले के खिलाफ 640 करोड़ का दावा ठोका था।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि लोग कंपनी का सीसायुक्त उत्पाद क्यों खाएं। इस मामले में इस संवाददाता की ओर से पूछे गए प्रश्न का जवाब नेस्ले के प्रवक्ता ने नहीं दिया लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान मैगी के सीसायुक्त रहने की बात को स्वीकार जरूर किया गया है।