डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

0
437

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए जिला हॉस्पिटल में एक विशेष डेंगू वार्ड भी बनाया है। इसी के साथ ही सभी ब्लॉक में डेंगू के लिए बेड रिजर्व किए गए हैं। यदि स्थिति बिगड़ती हुई दिखती है तो उसके लिए गुरुकुल में भी 45 बेड का एक डेंगू वार्ड तैयार किया गया है।

हरिद्वार में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। हरिद्वार जिला अस्पताल के अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू की जांच की व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त संख्या में किट मुहैया कराई गई है। डेंगू पॉजिटिव आने पर पुष्टि के लिए सैंपल को राजकीय मेला अस्पताल के अलावा सिविल अस्पताल रुड़की में जांच के लिए भेजा जाएगा। डेंगू की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से लक्सर और खानपुर ब्लाक क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया। वहीं आशा वर्कर्स क्षेत्रवासियों को लगातार जागरूक कर रही हैं।