कोरोना विषाणु के संक्रमण को देखते हुए पर्यटन नगरी नैनीताल के 33 होटलों एवं कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृहों का तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण किया गया है। डीएम सविन बंसल के आदेश पर एसडीएम विनोद कुमार ने इनके अधिग्रहण के आदेश जारी किए। आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है।
एसडीएम विनोद कुमार ने बताया है कि नगर के टीआरएच सूखाताल, तल्लीताल, राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब के अलावा होटल विक्रम विटेंज, शेरवानी, मनु महारानी, अल्का, चन्नीराजा, गुरदीप, शालीमार, ग्रांड, एवरेस्ट, हिमालय, सेंट्रल, क्लासिक, नेशनल, वैल्कम, हैप्पी होम, गजराज, अर्श, एपिल इन, ट्रेवल्र इन भवाली, मिस्ट ओक भवाली, स्प्रिंगवुड इन भवाली, हरशिखर होटल भीमताल, निलेश इन भीमलाल, पाइंन क्रस्ट भीमताल व कन्ट्री इन भीमताल का अधिग्रहण किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा नैनीताल के यूूथ हास्टिल, बलरामपुर हाउस, ग्राफिक एरा हिल्स यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर का भी अधिग्रहण किया गया है। एसडीएम ने बताया कि शासनादेश के अनुसार इन होटलों में कोरोना रोगियों को क्वारंटाइन अवधि में रखने पर 950 रुपये प्रतिदिन प्रति कक्ष किराया तथा 150 रुपये प्रतिदिन भोजन का व्यय प्रशासन द्वारा किया जाएगा। अगर कोई क्वारंटाइन व्यक्ति इससे अधिक सुविधाजनक आवासीय व्यवस्था चाहता है तो उसका भुगतान उसे खुद करना होगा।