अल्मोड़ा: जिले की सीमाओं में होगी कोरोना जांच

0
840
कोरोना
FILE
अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारियों के साथ  महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने जिले की सीमाओं पर कोरोना जांच के आदेश दिए।
भदौरिया ने कहा कि  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। जनपद के चारों प्रवेश स्थानों को पूर्व की भांति संचालित करते हुए  थर्मल स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग की जायेगी।सभी क्षेत्रों में एक-एक कोविड केयर सेन्टर को पुनः संचालित किया जाएगा। अल्मोड़ा में डायट के अलावा ईटीसी हवालबाग व पीटीसी पातालदेवी, द्वाराहाट में दुधोली टीआरएच, सल्ट में टीआरएच मोहान, भिकियासैंण में रिवर राफ्टिंग सेन्टर भिकियासैंण, रानीखेत में टीआरएच चिलियानौला के अलावा टीआरएच जलना व जागेश्वर के कोविड केयर सेन्टरों को तत्काल शुरू किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, पीएमएस बेस चिकित्सालय डा0 एच0सी0 गडकोटी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएस0 रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल आदि उपस्थित थे।