उत्तरकाशी: जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता निलंबित

0
625
निलंबित
आबकारी सचिव सचिन कुर्वे ने जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को निलंबित कर दिया है। आबकारी सचिव सचिन कुर्वे की ओर से जारी आदेश के अनुसार अपर आबकारी आयुक्त देहरादून के पत्र की जांच के बाद जिला आबकारी अधिकारी और सहायक आबकारी आयुक्त उत्तरकाशी प्रतिमा गुप्ता पर कई गंभीर आरोप प्रथम दृष्ट्या सही पाए गए हैं।
अग्रिम आदेश तक जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी के पद का दायित्व जिले में तैनात आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपा गया है।
आबकारी सचिव सचिन कुर्वे की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता पर कई गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं। आबकारी सचिव की चार्जशीट में जनपद उत्तरकाशी में आबकारी विभाग के अधिकांश कर्मचारियों का वेतन समय पर जारी न करने के और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप है। इसके अलावा अधीनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर स्थानांतरण/संबद्ध बिना सक्षम अधिकारी के अनुमोदन आदेश के किए जाना स्थानांतरण अधिनियम 2017 का उल्लंघन है।
इसके साथ ही उच्च अधिकारियों को प्रेषित पत्राचार में सामान्य शिष्टाचार का पालन न करना, शराब की दुकानों के व्यवस्थापन के लिए निर्धारित राजस्व आगणन चार्ट में संबंधित आबकारी निरीक्षक को सम्मिलित नहीं किया जाना, ई-टेंडर के माध्यम से मदिरा दुकानों के व्यवस्थापन में अनावश्यक रूप से लापरवाही के साथ ही समय पर कार्रवाई न करना, विदेशी मदिरा दुकान व्यवसायियों की निकासी अनावश्यक रूप से रोककर राजस्व को हानि पहुंचाने का प्रयास किया जाना, नियम विरूद्ध जाकर आबकारी निरीक्षक के स्थान पर उप आबकारी निरीक्षक को एलएल-2 का प्रभारी बनाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार इन सभी आरोपों में जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता की कर्तव्य और दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता और कार्यों में चूक साफ देखी जा सकती है। इसके देखते हुए जिला आबाकारी अधिकारी प्रतिमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आबकारी आयुक्त कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।