जिला चिकित्सालय में 15 दिन से एक्स-रे मशीन खराब

0
708
एक्स-रे मशीन
चमोली जिला चिकित्सालय में 15 दिनों से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब है। इस वजह से मरीजों को एक्स-रे सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकोला पुरोहित का कहना है कि जिला चिकित्सालय में क्षेत्र के 70 से अधिक गांवों के ग्रामीण उपचार के लिये पहुंचते हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं। एक्स-रे मशीन खराब होने से लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
जिला चिकित्सालय चमोली के सीएमएस डा. जीवन सिंह चुफाल का कहना है कि डिजिटल एक्स-रे मशीन में तकनीकी खराबी की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। सुधारीकरण अनुबंध निदेशालयस्तर से किया जाना है। निदेशालय ने शीघ्र मशीन सुधारीकरण की बात कही है।