जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव नवम्बर में  

0
1107

अल्मोड़ा, एससीइआरटी व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव दो व तीन नवंबर को राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में होगा। जिसमें जिले के विभिन्न विकास खंडों के विद्यालयों के बाल वैज्ञानिक अपना हुनर प्रस्तुत करेंगे।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला संदर्भ व्यक्ति विनोद कुमार राठौर ने बताया कि, “विज्ञान महोत्सव के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान मेला तथा विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया जाएगा। एनसीइआरटी की ओर से इस वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी का विषय सतत विकास के लिए नवाचार रखा गया है। जिसके अंतर्गत छह उपविषय स्वास्थ्य तथा स्वस्थ रहना, संसाधन प्रबंध, खाद्य सुरक्षा, अपशिष्ट प्रबंधन, जलाशयों का संरक्षण, परिवहन तथा संचार, डिजिटल एवं तकनीकी समाधान रखा गया है।”

डिजिटल एवं तकनीकी समाधान तथा गणितीय प्रतिरूपण के तहत ब्लॉक स्तर पर जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को विज्ञान प्रदर्शनी तथा विज्ञान मेला तथा तीन नवंबर को विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया जाएगा। इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि, “वह चयनित छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग कराएं।”