राहत व बचाव कार्य तेजी से करें जिलाधिकारी : मुख्यमंत्री 

0
502
देहरादून,  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली के घाट में अधिक बारिश से हुई जनहानि पर शोक जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने एवं प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता के साथ अन्य राहत तुरंत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
घूमने गए दो छात्रों के बह जाने की घटना को दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, “बरसात में नदियों का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है। उन्होंने लोगों विशेष रूप से युवाओं से अपील की है कि वर्तमान में पिकनिक आदि के लिए नदियों, झरनों के समीप न जाएं।”
चमोली प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, राजस्व व आपदा की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुट गईं। प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाई गई है।