गोपेश्वर, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बदरीनाथ में यात्रा से जुड़े विभागों के कर्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आठ मई तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बदरीनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग पर पॉलीथिन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने धाम में पाॅलीथीन को पूरी तरह प्रतिबंधित रखने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने तथा पाॅलीथीन के उपयोग पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में सभी निर्माण कार्यों पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए।
तप्तकुण्ड के निकट बने टिनशैड के ऊपर डाली गई पाॅलीथिन को हटवाने एवं सभी टिन शैडों का रंग-रोगन करवाने को कहा, ताकि धाम और अधिक सुंदर दिखे। पूछताछ केंद्र में स्थापित पीए सिस्टम के माध्यम से समय-समय पर आवश्यक जानकारी भी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, सीओ पुलिस पुरूषोत्तम जोशी, एसडीएम वैभव गुप्ता आदि मौजूद रहे।