गोपेश्वर। मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लक्ट्रेट सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं ब्लाक स्तर पर अभी तक किए गए कार्यो की समीक्षा की। डीएम के संबंधित खंड विकास अधिकारियों से जब उनके विकास खं डमें लिंगानुपात की स्थिति जानकारी मांगी तो सभी बगलें झांकते नजर आये। जिस पर डीएम ने अधिकारियों को लताड लगाते हुए। 21 फरवरी बुधवार को सही जानकारी के साथ आने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व सीडीपीओ को बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत अब तक किये गये कार्यो की स्लाइड तैयार करने तथा अगामी समय में किये जाने वाले कार्यो का कलेंडर तैयार करने को कहा। ताकि कलेंडर के अनुसार ग्राम पंचायत एवं ब्लाक स्तरों पर जन जागरूकता के कार्यक्रमों का संचालन किया जा सके। उन्होंने कहा कि बाल लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए जन-जन को जागरुक किया जाना है। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को जनपद के बाल लिंगानुपात तथा सरकार की संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी होना आवश्यक है ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम लोगों का दी जा सके। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, एसडीएम केएन गोस्वामी, सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी, सीटीओ वीरेद्र कुमार, डीडीओ आनंद सिंह आदि मौजूद थे।