हरिद्वार, लोकसभा हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की मतगणना की पल-पल की जानकारी मीडिया तक पहुंचाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ मिलकर व्यापक प्रबन्ध किए हैं। नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रेस क्लब में सोमवार को ड्यूटी के लिए लगाए गए कार्मिकों को ट्रेनिंग देते हुए नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि, “प्रत्येक कार्मिक 23 मई को मतगणना स्थल पर समय से पहुंचकर मीडिया से अपनी लाइजनिंग स्थापित कर लें। 11 विधानसभा के प्रत्येक टेबल से सूचना लेकर अविलम्ब मीडिया सेंटर पर उपलब्ध करायें। मतगणना की पल-पल जानकारी देने के लिए 24 राजपत्रित मीडिया अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।”
नोडल अधिकारी मीडिया ने बताया कि, “लोकसभा निर्वाचन हरिद्वार संसदीय क्षेत्र मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विधानसभा, 25-हरिद्वार में 14 टेबल पर 178 बूथ के लिए 13 राउंड की गणना होगी। 26 बीएचईएल में 14 टेबल पर 188 बूथ के लिए 13 राउंड की गणना होगी। 27 ज्वालापुर में 08 टेबल पर 144 बूथ के लिए 18 राउंड की गणना होगी। 28 भगवानपुर में 08 टेबल पर 152 बूथ के लिए 19 राउंड की गणना होगी। वहीं, 29 झबरेड़ा में 10 टेबल पर 153 बूथ के लिए 16 राउंड की गणना होगी। 30 कलियर में 08 टेबल पर 135 बूथ के लिए 17 राउंड की गणना होगी। 31 रुड़की में 08 टेबल पर 137 बूथ के लिए 17 राउंड की गणना होगी। 32 खानपुर में 10 टेबल पर 177 बूथ के लिए 18 राउंड की गणना होगी। 33 मंगलौर में 08 टेबल पर 129 बूथ के लिए 17 राउंड की गणना होगी। 34 लक्सर में 09 टेबल पर 125 बूथ के लिए 14 राउंड की गणना होगी। 35 हरिद्वार ग्रामीण में 14 टेबल पर 157 बूथ के लिए 12 राउंड की गणना होगी।”
निर्वाचन ड्यूटी से अनुदेशक राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान जगजीतपुर आलोक सैनी, अनुदेशक कलियर राधेश्याम, अनुपस्थित पाए गए। इन कार्मिकों को जिला सूचना कार्यालय में प्रातः दस बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं, अनुपस्थिति संबंधी समुचित कारण न बताए जाने पर निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित रहने प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर सहायक सूचना मुकेश कुमार एवं अरूण कुमार भी उपस्थित रहे।