डीएम ने छात्राओं को बताया मतदान का महत्व

0
1283

चमोली जिले के राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गोपेश्वर में जिलाधिकारी आशीष जोशी बुधवार को युवा और भावी मतदाताओं के बीच पहुंचे। इस अवसर जिलाधिकारी ने छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए मतदान से संबंधित सवाल जबाव किए तथा छात्राओं की शंकाओं का समाधान भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि युवा भावी मतदाता हैं और 18 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करना जरूरी है, तभी वह आर्दश और सशक्त समाज एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 9वीं से 12वीं तक की छात्राएं, जिनकी उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है, वह देश के भावी मतदाता हैं, जिनका मतदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि भावी मतदाताओं को मतदान के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

डीएम ने कहा कि आज कई युवा ऐसे हैं जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। इसकी वजह जागरुकता की कमी है। इसलिए अभी से हमें अपना मताधिकार के प्रयोग की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर सभी छात्राएं अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करें और इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों को दे ताकि वे अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे। साथ ही अन्य लोगों को इसकी जानकारी देने को भी कहा।