रिस्पना नदी के पुनर्जीवन और वृक्षारोपण के लिए डीएम ने बुलाई बैठक

0
706

देहरादून। राजधानी देहरादून का हृदय मानी जाने वाली रिस्पना नदी को नया जीवन देने के लिए दून प्रसाशन पूरी तरह तैयार है। गुरुवार को जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन की अध्यक्षता में रिस्पना नदी के पुनर्जीवन और उसके किनारों पर पौधरोपण करवाने के लिए जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी स्कूल प्रबन्धकों से आग्रह किया कि रिस्पना नदी के उद्गम स्थल से मैदानी क्षेत्र तक दोनों ओर वृहद पौधरोपण किया जाना है जिसमें शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों को शामिल कराएं। पौधरोपण के लिए 19 मई को गड्ढे खोदने का कार्यक्रम है, जिसमें विभिन्न संस्थानों को उनकी संख्यानुसार ब्लाक आंवटित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी संस्थान अपने-अपने नोडल अधिकारी नामित कर लें तथा भाग लेने वाले सदस्यों की सूची सौप दें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त विजय जोगदडे, नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल सहित मैड संस्था के सदस्य व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सदस्य उपस्थित थे।