डीएम ने 55 करोड़ से अधिक के निवेश पर किया एमओयू साइन

0
511

गोपेश्वर, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की स्थापना के लिए जिले में 24 निवेशकों के निवेश प्रस्ताव जिला उद्योग केंद्र को मिले हैं, जिनमें से गुरुवार को 15 निवेशकों के 55.74 करोड़ के निवेश पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इससे पहले नौ निवेशकों के साथ बीते सोमवार को एमओयू साइन किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने सभी निवेशकों का जिले में स्वागत करते हुए कहा कि निवेशकों को शासन स्तर से हर संभव सुविधाएं दी जायेंगी। अभी तक 1622.73 करोड़ के निवेश प्रस्ताव जिले को मिले हैं तथा अभी और प्रस्ताव आ सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने 15 निवेशकों 55.74 करोड़ निवेश के प्रस्तावों पर निवेशकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये जबकि विगत सोमवार को नौ निवेशकों के 8.15 करोड़ के प्रस्तावों पर एमओयू हो चुका है। इस प्रकार जिले में अभी तक 63.89 करोड़ के विभिन्न उद्यमों की स्थापना के लिए एमओयू किया जा चुका है जबकि 1558.84 करोड़ निवेश के एक प्रस्ताव को एमओयू के लिए शासन को भेजा गया है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डाॅ. एमएस सजवाण ने बताया कि शासन स्तर से जनपद को एमएसएमई के तहत 25 करोड़ निवेश करने का लक्ष्य मिला था जिसके तहत 63.89 करोड़ निवेश के प्रस्तावों पर एमओयू हो चुका है। 10 करोड़ से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर शासन स्तर से ही एमओयू पर हस्ताक्षर होने हैं। इसलिए जिले को मिले 1558.84 करोड़ निवेश के एक प्रस्ताव को एमओयू के लिए शासन को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आगामी सात व आठ अक्टूबर को राज्य स्तर पर देहरादून में इनवेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए सभी जिलों से इनवेस्टरों के प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अमित भाकुनी भी मौजूद थे।