डीएम चमोली ने खुद धान काट कर लिया क्राॅप कटिंग का जायज़ा

0
1804
DM Chamoli

जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने गुरुवार को रामपुरा चौक पाडुली के कोठियाल गांव में धान फसल पर किए जा रहे क्राॅप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। उन्होंने खेत में स्वयं भी किसान महिलाओं के साथ धान की फसल काटी।
गुरुवार को कृषि एवं साख्यिकी विभाग ने पाडुली निवासी गजेन्द्र सिंह के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्राॅप कटिंग का प्रयोग किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जा रहे है तथा जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जा रही है। कहा कि इससे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि एवं अन्य आवश्यक संशाधनों से संबंधित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके समाधान हेतु सुझाव भी दिये। उन्होंने कृषकों से स्थानीय फसलों की बुवाई करने तथा कृषि कार्य में आधुनिक तकनीकियों का उपयोग करने को कहा।
विदित हो कि क्राप कटिंग प्रयोग खेत में 30 वर्गमीटर प्लाट बनाकर उसमें उत्पादित फसल के बीज को लिया जाता है, जिसे 15 दिनों तक सूखने के लिए रखा जाता है। इसके पश्चात दानों की तौल लेकर उत्पादन की गणना की जाती है। क्राप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकडों के आधार पर क्षतिपूर्ति एवं फसल बीमा की राशि की गणना तथा विभिन्न फसलों के न्यनतम समर्थन मूल्य की गणना की जाती है। क्राॅप कटिंग के दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी भुवन चन्द्र बिष्ट, सहायक संख्यिकीय अधिकारी कुसमा, राजस्व उप निरीक्षक मोहन लाल, कृषक गजेन्द्र सिंह, रश्मी देवी, कल्पेश्वरी देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे।