रुद्रपुर। जिला प्रशासन ने जनपद में साप्ताहिक बंदी के दिन तय कर दिए हैं। जिले के महानगर, नगर और कस्बों, दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा सभी निकायों के लिए अलग-अलग दिन वर्ष 2018 के लिए निर्धारित कर नियमन जारी कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने जिले में स्थित नगर निगमों, नगर पालिकाओं तथा टाउन क्षेत्र की सीमाओं के अन्तर्गत स्थितउत्तराखंड दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम एवं नियमावली के तहत साप्ताहिक बंदी के दिन आदेश निर्गत कर दिए है। आदेश जारी होते ही जिले भर में नए बंदी के नियम प्रभावी हो गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेशों में घोषित साप्ताहिक बन्दी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्र रूद्रपुर व काशीपुर, नगरपालिका किच्छा, जसपुर, बाजपुर, सुल्तानपुर पट्टी, गदरपुर, सितारगंज, की समस्त नाईयों एवं केश प्रसाधनों की दुकानें मंगलवार को बन्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम रुद्रपुर में रविवार को केवल गल्ला मण्डी की दुकाने, फोटो स्टेट की दुकानें एवं इफको किसान सेवा केन्द्र के लिए समस्त दुकानों व वाणिज्यिक अधिष्ठानों के लिए रविवार का दिन तथा गल्ला मण्डी की दुकानों, फोटो स्टेट की दुकानों एवं इफ्फको किसान सेवा केन्द्र को छोड़कर शेष दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बन्दी का दिन सोमवार निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम काशीपुर क्षेत्र में इफको किसान सेवा केन्द्र की समस्त दुकानें व अधिष्ठान रविवार को तथा निगम की शेष दुकाने बुद्धवार को बन्द रहेंगी। नगर पालिका क्षेत्र जसपुर में आरामशी शुक्रवार को तथा अन्य समस्त दुकानें व प्रतिष्ठान सोमवार को बंद रहेंगे। नगर पालिका बाजपुर व सुल्तानपुर पट्टी की समस्त दुकाने व प्रतिष्ठानों की साप्ताहिक बन्दी गुरुवार को, गदरपुर की समस्त दुकानें व प्रतिष्ठान शुक्रवार को बन्द रहेंगे। जबकि नगर पालिका खटीमा क्षेत्र के अन्तर्गत केवल इफ्फको किसान सेवा केन्द्र रविवार को तथा नाईयों व केश प्रसाधन की दुकाने गुरूवार को तथा शेष समस्त दुकानों व प्रतिष्ठानों की साप्ताहिक बन्दी बुधवार को रहेगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र किच्छा, सितारगंज, टाउन एरिया क्षेत्र शक्तिगढ़ की समस्त दुकाने, वाणिज्यिक अधिष्ठान, नाईयों व केश प्रसाधन की दुकानों की साप्ताहिक बन्दी मंगलवार को, टाउन एरिया महुखेड़ा की शुक्रवार को, महुआडावरा की सोमवार को, केलाखेड़ा की शनिवार को, दिनेशपुर में रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी।