समय पूरा होने पर मतदान केंद्रों पर लगी प्रचार सामग्री तुरंत हटाएं : जिलाधिकारी

0
605

देहरादून, जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय चुनाव प्रचार समय से पूर्व बंद को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर शाम से प्रचार बंद हो जाएगा। इस संबंध में भी प्रकार की लापरवाही व शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए अधिकारी मतदान केंद्रों पर लगे राजनीतिक दलों के सामग्री हो तुंरत हटाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि किसी प्रत्याशी के पक्ष में किसी प्रकार का चुनाव प्रचार तथा सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन मतदान निर्धारित अन्तिम समय से 48 घंटे पूर्व तक ही किया जा सकता है। आगामी 18 नवम्बर को होने वाले मतदान में प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार व सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन 16 नवम्बर 2018 को सांय 05 बजे के बाद नहीं किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदेय स्थल पर रैम्प की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाएं जांचते हुए आवश्यक सुधार करें। साथ ही मतदेय स्थल पर यदि किसी प्रकार के राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों की निर्वाचन सामग्री बूथ पर लगी हो तो उसे भी तत्काल हटा दें।

उन्होंने बताया कि अधिकतर पोलिंग पार्टियों को 16 नवम्बर को निर्वाचन सामग्री का वितरण कर दिया जायेगा तथा 17 नवम्बर को सभी पार्टियों को सामग्री वितरण करने के साथ ही गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया जायेगा।